
बाहरी दिल्ली के मंगोल पूरी इलाके में एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक नाबालिग लड़के ने अपने दो माह के बच्चे को महज इसलिए बेरहमी से मार दिया क्योंकि उसे शक था की यह बच्चा उसका नहीं है
इस दो माह के मासूम ने अभी ठीक से दुनिया भी नहीं देखी थी कि इसके ही पिता ने उसे महज इस लिए बेरहमी से मार दिया की उसे शक था की यह बच्चा उसका नहीं है, महज इस शक के आधार पर इसके नाबालिग पिता ने पहले बच्चे को सिगरेट से दागा, फिर हाथ पैर तोड़कर पटक पटककर बेरहमी से इस कदर मारा कि इस दो महीने के बच्चें की मौत हो गई!
इस बच्चे के माता और पिता दोनों नाबालिग है, दोनों ने डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था, पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है, इस निर्मम ह्त्या की बाद भी आरोपी पिता के साथी बच्चे के नाना नानी और माँ को धमकी दे रहे है की वे मामले को तूल न दें वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा!
बाहरी दिल्ली में महज दो दिन में दुधमुहे बच्चे की ह्त्या का यह दूसरा मामला है, इससे पहले 20 अप्रैल को अमन विहार इलाके में 7 माह की बच्चे की ह्त्या उसी की माँ ने बेरहमी से की थी, जहाँ माँ ने अन्धविश्वाश में अपने ही बच्चें की ह्त्या की तो वहीँ मंगोलपुरी में दो माह की मासूम की ह्त्या की वजह शक है, समाज में फैले शक और अन्धविश्वाश ऐसे दुधमुह बच्चे की बलि ले रहे है जिन्होंने रिश्तों को अभी महसूस तक नहीं किया, बहरहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है!
स्पेशल डेस्क,आपकी चौपाल न्यूज़!
COMMENTS