दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके की झुग्गियों में जबरदस्त आग,आग से साथ निकल रहा है धू-धू कर ज़बरदस्त धूआ, दमकल की गाड़ियाँ आग बुझाने में जुटी, सैकड़ों झुग्गियां आग में हुई ख़ाक,लगातार बढ़ रही है आग ,फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं,लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार कई लोगों के अंदर फसें होने की हैं आशंका ,फायर ,पुलिस और एम्बुलेंस टीम मोके पर ,राहत और बचाव के प्रयास जारी!
शाहबाद डेरी इलाके में उस वक़्त हलचल मच गई जब आग की लपटों उठने लगी ,इन झुग्गियों में लगी इस भीषण आग की चपेट में एक के बाद एक करके लगभग 500 झुग्गियां आ गई है,फायर विभाग की टीम मोके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गई हैं ,फायर की लगभग 16 से 18 गाड़ियां मोके पर पहुंच आग बूझाने में जुट गई हैं ,मोके पर फायर के साथ -साथ पुलिस और एम्बुलेंस की गाड़ियाँ भी मौजूद हैं !
फिलहाल इस भीषण आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर तो नहीं है लेकिन स्थानीय निवासियों के अनुसार अभी कई लोगों के अन्दर फंसे होने की आशंका है, इस आग में यहाँ रहने वाले लोगों का सबकुछ जलकर खाक हो गया,लोग बेघर हुए सो अलग, आग लगने के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है लेकिनआग लगने के कारणों का पुलिस और फायर विभाग जाँच करेगा बहराल फायर टीम आग को काबू करने में जुटी हुई हैं !
स्पेशल डेस्क,आपकी चौपाल न्यूज़, दिल्ली!
COMMENTS