त्रिपुरा : देश के तमाम राज्यों में तूफान की वजह से नुकसान की खबरें आ रही हैं त्रिपुरा में तूफान का कहर देखने को मिला है जहां पिछले 48 घंटों के दौरान तेज आंधी-तूफान की वजह से 1800 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अधिकारियों के मुताबिक तूफान की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई है तूफान की वजह से राज्य में खोवाई सबसे ज्यादा प्रभावित है वहीं धलाई, गोमती, ऊनाकोटी, सिपाहीजाला और दक्षिणी त्रिपुरा के कई जिले भी प्रभावित हैं
राज्य में तूफान पीड़ितों की सहायता के लिए 16 रिलीफ कैंप स्थापित किए गए हैं जिसमें 2500 लोगों को रखा गया है कैंप में राशन और दवाईयों आदि की भी सप्लाई की जा रही है सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है
यह भी पढ़ें : तूफान का संकट: अगर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा, तो रोक दी जाएंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं
आपको बता दें कि, देश के तमाम राज्यों में आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट है दिल्ली सरकार और हरियाणा सरकार ने आंधी तूफान और भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है बीते दिनों राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आए तेज आंधी-तूफान में करीब 125 लोगों की मौत हो गई थी और काफी नुकसान हुआ था यही वजह है कि सरकारें और एजेंसी काफी सूझ-बूझ के साथ एहतियात बरत रही हैं
COMMENTS